जावरा: जैन दिवाकर श्री चौथमल जी मसा की 148वीं जन्म एवं जावरा के गौरव श्री कस्तूरचंद जी की 120वीं दीक्षा जयंती
Jaora, Ratlam | Nov 3, 2025 जावरा आज सोमवार दिनांक 3 नवंबर को दोपहर 2:35 बजे जैन दिवाकर श्री सौभाग्य माल जी मासा का जन्म संवत् 1934 कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को नीमच में हुआ था 18 वर्ष की आयु में वैराग्य ग्रहण कर अपने समाज को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया उपाध्यक्ष श्री कस्तूरचंद जी मासा का जन्म संवत् 1948 में जावरा में हुआ तथा दीक्षा समेत 1962 हार्दिक शुक्ला त्रयोदशी को रामपुर में हुई।