नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्जनपुरा में शनिवार को उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का सामारोहपूर्वक शिलान्यास किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल रहे। विधिवत पूजा अर्चना के साथ उपस्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह जाखल का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।