बेगुं: बेगू नगर के बड़ोदिया महादेव सन्यास आश्रम में 9 दिवसीय 21 कुंडात्मक श्री हरिहर महायज्ञ हुआ संपन्न
बेगू नगर के बड़ोदिया महादेव सन्यास आश्रम में आयोजित किया जा रहा जो दिवसीय 21 कुंडात्मक श्री हरिहर महायज्ञ सोमवार दोपहर एक बजे हुआ सम्पन्न। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने महायज्ञ में पहुंचकर हवन कुंड में लगाई आहुतियां। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देवी लाल धाकड़,नगर अध्यक्ष दिनेश पंचोली,पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़,एवं कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।