गुन्नौर: गांव लहरारतू निवासी दो सगी बहनों की देहरादून में बादल फटने से हुई मौत
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव लहरारतू निवासी हीरालाल परिवार के साथ उत्तराखंड के देहरादून में रहकर आसन नदी से पत्थर निकालने का काम करते थे।मंगलवार को देहरादून में बादल फटने से हुए हादसे में हीरालाल की दो पुत्री रानी और नीता की मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे दोनों युवतियों के शव गांव लहरारतू में पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई।