हज़ारीबाग: गांधी मैदान में सामूहिक विवाह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट मैप
हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस हजारीबाग द्वारा गांधी मैदान में कल होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर आज शनिवार 4 बजे रूट मैप जारी किया गया है। इसमें हूरहूरू रोड को कारगिल पेट्रोल पंप के पास डाइवर्ट करना, मिशन अस्पताल के पास बंद करना होगा, खिरगॉव से आने वाले वाहन को रोकना, जाकिर हुसैन मार्ग पर गाड़ी को छोटा ग्वालटोली पर रोकन है।