अनूपपुर: एकलव्य आवासीय विद्यालय में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि यह अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।