नाहन: पानी की समस्या को लेकर विक्रमबाग और देवनी पंचायत के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर से मिला
Nahan, Sirmaur | Sep 22, 2025 सोमवार दोपहर करीब 1:00 मीडिया से बात करते हुए देवनी पंचायत के पूर्व प्रधान जंगशेर चौधरी ने बताया कि पिछले तीन माह से देवानी और विक्रम बाग पंचायत के कई गांव में पेयजल संकट चल रहा है। पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को या तो टैंकर से जलापूर्ति पूरी करनी पड़ रही है और या फिर दूर-दूर से हैंडपंप से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है जिसके कारण ग्रामीण काफी