ठाकुरद्वारा के गायत्री प्रज्ञा पीठ पर रविवार को पंचकुंडीय हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगर के रमानावाला मार्ग स्थित होली का मंदिर के निकट गायत्री प्रज्ञा पीठ पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से आए परिव्राजक विकास कुमार ने विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया।