घरघोड़ा: घरघोड़ा न्यायालय ने हत्या के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
कुंजारा निवासी रत्थू लाल चौहान को घरघोड़ा अपर सत्र न्यायालय ने हत्या के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उन्हें एक हजार रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया गया। दो दिसंबर दो हज़ार बाईस को मृतक राम चौहान के साथ हुई मारपीट के बाद चार दिसंबर दो हज़ार बाईस को उनकी मृत्यु हो गई थी। न्यायालय ने सभी साक्ष्यों और बहस सुनने के बाद फैसला सुनाया