निरसा/चिरकुंडा: मैथन टोल टैक्स के पास गो तस्करी का खुलासा, गोवंश लदे ट्रक के साथ तीन लोग पुलिस हिरासत में
धनबाद के निरसा अनुमंडल क्षेत्र में गौ तस्करी की घटना से पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई। आरएसएस कार्यकर्ताओं ने गौवंश से लदे ट्रक को पकड़कर तीन तस्करों को पुलिस के हवाले किया और थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने थाने की भूमिका की जांच और कार्रवाई की मांग की है।