खैरा पंचायत के चेंगरा में जनजातीय किसानों के बीच चने के उन्नत बीज का वितरण। टाटीझरिया के खैरा पंचायत अंतर्गत चेंगरा ग्राम में जन सहयोग केंद्र, हजारीबाग द्वारा जनजातीय किसानों के बीच रबी फसल के लिए निःशुल्क चना बीज का वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार टीएचपी परियोजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सहयोग से उपलब्ध कराए गए।