मालपुरा: मालपुरा जयपुर मार्ग पर चाँदा की ढाणी के पास CNG गैस सिलेंडर का टूटा पाइप, गैस से भरे 60 सिलेंडर हुए खाली
Malpura, Tonk | Oct 11, 2025 मालपुरा जयपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे चांदा की ढाणी के पास सीएनजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में सिलेंडर का पाइप टूट जाने से चंद मिनट में सीएनजी गैस से भरे 60 सिलेंडर खाली हो गए, गैस रिसाव की हुई तेज आवाज से अफरा तफरी मच गई, मालपुरा व डिग्गी थाना पुलिस ने 2 किलोमीटर पूर्वी ही नाकाबंदी लगा रुकवाया ट्रैफिक, टला बड़ा हादसा