जशपुर: जिला पंचायत सीईओ ने बहुउद्देश्यीय सेंटरों का किया निरीक्षण, 15 अगस्त तक लंबित कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिला पंचायत सीईओ IAS अभिषेक कुमार ने आज बहुउद्देशीय सेन्टर कुटमा,रोकडापाठ, झुमराडुमर, सारूढाब और लेदरीपाठ सन्ना का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सेन्टरों में शीघ्र गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सके। स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास,आंगनबाड़ी,अटल डिजीटल सेंटर और महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियों को जल्द शुरू करने कहा