करसोग: शिमला–माहूंनाग बस सेवा कल सुबह से होगी बहाल
Karsog, Mandi | Nov 21, 2025 बस अड्डा प्रभारी करस़ोग ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि कई दिनों से बंद पड़ी शिमला से माहूंनाग बस सेवा कल सुबह से फिर शुरू हो रही है। विभाग के अनुसार बस सुबह 4:30 बजे निर्धारित समय पर आईएसबीटी शिमला से रवाना होगी और पूर्व निर्धारित रूट पर ही संचालित की जाएगी।बस सेवा बहाल होने से यात्रियों को राहत मिलेगी और रोजाना आने-जाने वालों को फायदा होगा ।