इंदरगढ़: इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में डाक बोली शुरू, धान ₹3175 प्रति कुंतल बिका, किसान खुश
इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में व्यापारियों एवं किसानों के बीच हुई आपसी विवाद के चलते 4 दिन से मंडी बंद थी व्यापारी एवं किसानों के बीच हुई राजीनामा के बाद आज मंगलवार 11 डाक बोली शुरू की गई धान 17 18 ₹2800 से ₹3175 प्रति कुंतल के भाव रहे आदत नहीं काटने पर किसानों ने खुशी जाहिर की किसान महेश पटवा रामकिशन आदि किसानों का कहना है कि डाक शांतिपूर्ण पूर्वक संपन्न हु