वरला: टमाटर से भरे ट्रक में लगी आग, सेंधवा दमकल ने पाया काबू
Varla, Barwani | Oct 13, 2025 टमाटर से भरे ट्रक में लगी आग, सेंधवा की दमकल ने पाया काबू जुलवाना (बड़वानी)। एबी रोड पर देर रात एक टमाटर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक ने वाहन रोककर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही सेंधवा से दमकल वाहन मौके पर पहुँचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।