मंडी: विधवा पुनर्विवाह योजना से बदल रही महिलाओं की जिंदगी की दिशा, जिला मंडी की 7 महिलाओं को मिला नवजीवन का सहारा
Mandi, Mandi | Nov 2, 2025 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने और उनके पुनर्वास के दृष्टिगत चलाई जा रही विधवा पुनर्विवाह योजना एक प्रभावी पहल साबित हो रही है। पुनर्विवाह के लिए बोनाफाइड हिमाचली दंपत्ति ही पात्र हैं। पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला की 7 पात्र महिलाओं को योजना के अंतर्गत सितंबर 2025 तक दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।