खगौल: रूपसपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 699/25 की अपहृत युवती को सकुशल बरामद किया
रूपसपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 699/25के अपहृता को तकनीकी और मानवीय अनुसन्धान के तहत सकुशल बरामद कर लिया। इस संबंध पटना पश्चिमी सिटी एस पी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद अपहृता को न्यायालय में बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस आगे कि कार्रवाई करेगी