गोंडा: इटियाथोक में गोंडा-बलरामपुर हाइवे पर भीषण जाम, घंटों तक फंसे रहे राहगीर
Gonda, Gonda | Nov 7, 2025 गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत पारासराय के पास गोंडा-बलरामपुर हाइवे पर शुक्रवार 2 बजे भीषण जाम लग गया। जाम के झाम में फंसकर राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाइवे पर लंबी कतारों में वाहन खड़े रहे जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराने में जुटी रही।