बरियारपुर: मुबारक चक्र के मैदान में फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन
शनिवार को 3:00 मुबारक मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला का आयोजन। खेल का प्रारंभ किक मारकर अतिथि ने शुरूआत किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मोहम्मद साहब मलिक ने विजेता तथा अपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। वही उद्घोषक की भूमिका मकसूद आलम निभा रहे थे।