अररिया नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप फर्नीचर दुकान के आगे से अज्ञात चोरों ने एक टोटो ई रिक्शा कि चोरी कर ली है। मामले को लेकर पीड़ित ई रिक्शा मलिक बंशीधर झा ने नगर थाना में आवेदन देकर चोरी हुए टोटो ई रिक्शा की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। पीड़ित ई रिक्शा मलिक बंशीधर झा, पिता स्वर्गीय हरिनंदन झा, खरहैया बस्ती, वार्ड नंबर 10 निवासी है।