कोलारस: कोलारस क्षेत्र में बारिश से मचा कोहराम, सूखने के लिए रखी हज़ारों क्विंटल मक्का की फसल भीगी
शिवपुरी जिले का मौसम एक बार फिर करवट लेते हुए।बदलता हुआ नजर आया।आसमान में छाए काले बादल दोपहर बाद जिले भर में जमकर बरसे बादलों की इस गरज बरस के बीच किसानों की फसलों को एक बार फिर नुकसान पहुंचा है। कोलारस तहसील के ग्राम खरई में किसानों के नुकसान की खबर सामने आई है।किसान जसवंत धाकड़ ने मंगलबार शाम 6 बजे बताया उनके फार्म हाउस पर मक्का सूखने के लिए रखी थी।