लहार: लहार के कारे पुरा गांव में मंदिर के शिखर पर गिरी आकाशीय बिजली, शिखर हुआ क्षतिग्रस्त, वीडियो वायरल
Lahar, Bhind | Sep 30, 2025 लहार के कारे पुरा गांव में आज मंगलवार के रोज शाम 5:00 बजे मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल पिछले दो दिनों से जिले में हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन आज आसमान में शाम को काले काले बादल गुमण आए तेज गड़गड़ाहड़ के साथ बादल गरजे और बिजली मंदिर के शिखर पर गिर गई