मुहम्मदाबाद: धनुष मुकुट पूजन के साथ गाजीपुर के अति प्राचीन रामलीला का शुभारंभ, MLA जै किशन साहू ने कहा- बचपन में भाग लेता था
गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में पारंपरिक रामलीला का मंचन शनिवार की शाम साढ़े सात बजे एकादशी से हरिशंकरी मोहल्ले में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गई, इस अवसर पर गाजीपुर सदर सीट से सपा विधायक जै किशुन साहू ने ऐतिहासिक राम चबूतरे पर आयोजित धनुष मुकुट पूजन समारोह में पूरे वैदिक रिवाजों के साथ शंख बजा कर शुरू किया।