खटीमा नगर में सड़क किनारे खड़ी कार से बाइक सवार द्वारा कार के अंदर से मोबाइल चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। कार सवार जब सड़क किनारे कार का टायर बना रहा था तो अज्ञात बाइक सवार ने कार के डेसबोर्ड में रखे मोबाइल को चुरा लिया।साथ ही बाइक से मौके से फरार हो गया।उक्त चोरी जा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।