बहराइच: छीटनपुरवा इलाके में युवक का शव घर में फंदे से लटकता मिला, कुछ माह पहले हुआ था विवाह, पुलिस जांच में जुटी
बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छोटेलाल कश्यप निवासी ग्राम छीटनपुरबा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक ने घर के अंदर टीन शेड से लगे लोहे की पाइप में कपड़े से बाँधकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जाच जारी।