पाली कस्बे में दुकान का ताला तोड़कर नकदी व कीमती सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया। आरोपी ने सिविल वाद प्रचलित होने के दौरान दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया था। निजामपुर निवासी विवेक कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय राजेश कुशवाहा ने पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।