कुडू प्रखंड अंतर्गत चंदलासो लैम्पस लिमिटेड परिसर में स्थापित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे सांसद प्रतिनिधि लाल विकास नाथ शाहदेव, चंदलासो पंचायत की मुखिया दशमति उरांव एवं उप मुखिया अखिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।