कसिया: सामूहिक विवाह में कसया के जोड़े रहे विशेष आकर्षण का केंद्र, एक-दूसरे को झेल रहे थे पंखे, 231 जोड़े परिणय सूत्र में बँधे
कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 231 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 16 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। सांसद विजय दुबे और विधायक मोहन वर्मा रहे मुख्य अतिथि। अव्यवस्था और गर्मी के बीच भी फूलों की बरसात और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवविवाहित जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत की।