ओबरा: सिंदुरिया गांव में घर से अपाचे बाइक चोरी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
Obra, Sonbhadra | Dec 20, 2025 सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। राकेश पुत्र नंदलाल की अपाचे मोटरसाइकिल उनके घर से चोरी हो गई। पीड़ित ने चोपन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।यह घटना शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्री हुई। राकेश ने बताया कि उनकी काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर UP 64BB 7572) उनके घर के आंगन से चुराई गई है।