देपालपुर: हातोद देपालपुर रोड पर डंपर पलटने से हुआ बड़ा हादसा, कई लोग घायल
इंदौर के देपालपुर में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। हातोद देपालपुर रोड में यशवंत सागर डैम के आगे एक डंफर पलट गया जिससे करीब 2 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने रविवार रात 8 बजे बताया कि लंबे समय से इस सड़क की चौड़ीकरण की मांग उठ रही है। लेकिन दो लेन होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। फिलहाल घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। देपालपुर विधा