रामसर: अहमदाबाद से बिछड़ा युवक 6 माह बाद घोनिया गांव में मिला, परिजन उत्तर प्रदेश से लेने पहुंचे चौहटन
Ramsar, Barmer | Oct 6, 2025 आज से करीब छह पहले अहमदाबाद से काम के दौरान लापता हुआ युवक रजनी चौहटन इलाके के घोनिया गांव में भटकता हुआ मिला ग्रामीणों ने इसको पड़कर इसका पता लगाया तो उत्तर प्रदेश के बसंतिपुर का निवासी निकला वहां से उनके परिजन सोमवार को चौहटन लेने पहुंचे जहां पर बड़े भाई ने अपने बिछड़े हुए भाई से मुलाकात की तो उसकी आंखें भी नाम हुई फिर लेकर रवाना हुई