इगलास कस्बे मैं हर रोज़ सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए आवारा गोवंसो को कस्बे में से भेजा जा रहा गोशाला।
Iglas, Aligarh | Feb 16, 2025 अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्बे में जगह-जगह गोवंसो के सड़कों पर घूमने पर लगाम लगाने के लिए अब प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी है इसके लिए अधिकारियों के द्वारा जमीनी पटल पर कार्य करते हुए गोवंशों को गौशाला भेजने का परफॉर्म तैयार किया है जिससे आवारा गोवंसो से आम जनता को निजात दिलाई जा सके। आपको बता दें हर रोज सड़कों पर गोवंश घूमने से दुर्घटना होती रहती है जिसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब आम जनता को समस्या से निजात मिल सकेगी, साथ ही हर रोज होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी, इसको लेकर आवारा भवन चौक को गौशाला भेजने का काम इगलास प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है आज भी इगलास कस्बे में सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को वहांन में रखकर गौशाला भेजने का काम किया गया है जिससे सड़क दुर्घटनाओ से बचा जा सके।