अकबरपुर: मड़ौली गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा संजय सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष प्रतीत हो रही है, शव की शिनाख्त अभी नहीं हुई है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।