मुलताई: मुलताई लायंस क्लब ने दिवाली से पहले ग्रामीण इलाकों में मिठाई बांटकर खुशियां बांटी
Multai, Betul | Oct 12, 2025 दिवाली के पावन अवसर पर लायंस क्लब मुलताई ताप्ती नगरी द्वारा हर वर्ष की तरह ईश्वर सभी सार्थक दिवाली मां कार्यक्रम का आयोजन किया गया सेवा स्वानुभूति और सामाजिक सरोकार का संदेश देते हुए क्लब के सदस्यों ने रविवार दोपहर 12:00 बजे कछार मिर्ची मऊ गांव पहुंचे जहां पर ग्रामीणों के बीच कपड़े साड़ियां बर्तन खिलौने बाटकर खुशियों से भरा माहौल कर दिया।