गुराबंदा: मुचरीशोल गांव में एक युवक का शव पेड़ से बरामद
गुराबन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुचरीशोल गांव किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया। मृतक की पहचान गांव निवासी जयनाथ मुर्मू (35 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह दो दिनों से घर नहीं लौटा था। परिवार के अनुसार जयनाथ शराब का आदी था और मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी।