रुदौली: जनौरा स्थित राम जानकी मंदिर में अभिषेक और इन्नमा ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, दोनों बालिग बताए गए हैं
खबर जनौरा की है, जहां पर एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की शाम को वायरल हुआ है, वायरल वीडियो के साथ बताया गया है कि जनौरा स्थित राजेश सिंह मानव के आवास पर राम जानकी मंदिर में अभिषेक नामक युवक और ईनम्मा नामक युवती ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाया है, अभिषेक ने बताया यह शादी हम दोनों बिना किसी जोर दबाव के आपसी सहमति से कर रहे हैं।