झौथरी: झोथरी ब्लॉक क्षेत्र के छाणी मगरी धाम बेडसा में महाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
झोथरी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेडसा में स्थित छाणी मगरी धाम में शारदीय नवरात्रि के तहत मंगलवार को महाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। सुबह से ही दर्शन को लेकर दूर दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु धाम पहुंचे।