झांसी: झांसी के कोटी चमरूआ में दुधारू पशुओं में फैली रहस्यमयी बीमारी, थन सूखने से किसान परेशान
Jhansi, Jhansi | Dec 21, 2025 झांसी ब्लॉक के कोटी चमरूआ गांव में पशुओं में फैली एक अज्ञात बीमारी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीमारी का सबसे बुरा असर दुधारू पशुओं पर पड़ रहा है, जिनके थन सूख रहे हैं और उन्हें तेज बुखार आ रहा है। गांव के किसान भागीरथ सोनी और जितेंद्र राजपूत ने रविवार 3:30 बजे बताया कि यह बीमारी तेजी से फैल रही है।