हुज़ूर: रीवा में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ वध के लिए तैयार, दशहरे पर भगवान राम करेंगे वध
रीवा नगर विजय दशमी उत्सव समिति द्वारा दशहरा पर्व और भरत मिलाप कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गई हैं। 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व एनसीसी ग्राउंड में मनाया जाएगा। जिसके लिए 50 फीट ऊंचे रावण, 45 फीट मेघनाथ और 45 फीट कुंभकरण के पुतलों का निर्माण करा लिया गया है।इन पुतलों का निर्माण जिले के गोविंदगढ़ के पोलो मैदान में कराया गया। जहां रीवा जिले के कारीगरों द्वारा पुतलो