आष्टा: आष्टा में 1 घंटे की बारिश से थमी सोयाबीन की फसल कटाई, 24 घंटे में 15 मिमी वर्षा
Ashta, Sehore | Sep 16, 2025 आष्टा में आज मंगलवार को शाम 4:00 से 5:00 के बीच रिमझिम तेज बारिश हुई पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में 15 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई इस मौसम में अब तक कुल 29 इंच बारिश हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष 943 मिली मीटर वर्षा हुई थी।