धरमपुरी: राऊ खलघाट फोरलेन के गणेश घाट पर ब्रेक फेल होने से ट्रॉला अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा, कोई हताहत नहीं
राऊ -खलघाट फोरलेन के गणेश घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।घाट पर आज फिर एक और हादसा देखने को मिला । दरअसल लोहे के पाइप भरकर इंदौर की ओर से आकर गणेश घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहनों को बचाते हुए गड्ढे में जाकर पलट गया । गनीमत रही कि, हादसें में किसी को भी चोट नहीं आई ।