सतबरवा ठेमा मोड़ पर स्थित माला ज्वैलर्स से शुक्रवार दोपहर लाखों रुपए के सोने के जेवर गायब करते वीडियो सामने आया है। इसमें एक उचक्का जेवर गायब करते नजर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस उचक्के की पहचान करने में जुटी है। इस संबंध में शनिवार को दुकान संचालक अभिषेक कुमार सोनी ने मामला भी दर्ज कराया है।