माधवगढ़ पुल से बुलेट सवार ने नदी में लगाई छलांग, SDRF ने शव बरामद किया, मृतक सतना का निवासी
माधवगढ़ पुल में बुलेट खड़ी कर युवक ने नदी मे छलांग लगा दी । मौजूद लोगो की सूचना पर SDRF के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई । SDRF ने कुछ ही देर में बुलेट सवार युवक की लाश बरामद कर ली । मृतक युवक सतना के भरहुत नगर निवासी बृजेश गुप्ता बताया जा रहा है । युवक ने यह कदम क्यों उठाया जानकारी नहीं लग सकी है । गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस मामले मे बयान जांच मे जुट गई है ।