आदित्यपुर गम्हरिया: शनि मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर, पुलिस पहुंची
मंगलवार 30 सितम्बर दोपहर 3:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि शनि मंदिर के पास पहले से कड़ी ट्रेलर संख्या Nl01g8053 में पीछे सारी एक बोलेरो संख्या Jho5df2546 नियंत्रित होकर टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार हुई की बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसका एयरबैग खुल गया एयरबैग खुलने के कारण चालक की जान बच गई हालांकि सवार लोग