सोनकच्छ: ग्राम गलखेड़ी में दो दर्जन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली, मंगलवार को जनसुनवाई में की शिकायत
Sonkatch, Dewas | Sep 23, 2025 सोनकच्छ के ग्राम गलखेड़ी में करीब दो दर्जन मजदूरों ने आरोप लगाया है कि एक किसान ने उनसे सोयाबीन की फसल कटवाने के बाद उनकी मजदूरी नहीं दी। मजदूरों का कहना है कि करीब 24 मजदूरों ने लगातार दस दिन खेत में पसीना बहाया, लेकिन भुगतान करने की जगह किसान ने उन्हें गाली-गलौज कर खेत से भगा दिया। मजदूरों नें मंगालवर क़ो दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की गई।