बैतूल नगर: बैतूल में शॉर्ट सर्किट से घर में आग, संकरी गलियों से फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, लाखों का सामान खाक
बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर इलाके में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। संकरी गलियों में अतिक्रमण के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देरी हुई। यह घटना शास्त्री वार्ड के ढीमर मोहल्ले में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सालीग राम नानकार के घर में हुई।