वल्लभनगर: बड़ा राजपुरा में खेत पर काम करते समय अचानक तबियत बिगड़ने से एक किसान की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
उदयपुर जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र के बड़ा राजपुरा गांव में खेत पर काम करते समय 40 वर्षीय किसान हिम्मत लाल कुलमी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया, जहां महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सोमवार शाम 5 बजे पुलिस ने बताया कि हिम्मत लाल कुलमी अपने खेत पर गेहूं की बुवाई कर रहे थे।