टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में नीलगाय की समस्या बढ़ती जा रही है। दर्जनों किसान इस समस्या से परेशान है। झुंड में घूम रहे हैं नीलगाय रबी सहित नगदी फसल को हानि पहुंचा रहे है। मसूर, चना, सरसों , राई के अलावा हरी सब्जियां पर इन पशुओं का झुंड हमला करके पूरा खेत चैट कर जाता है। जिसे किसानों के मेहनत पर पानी फिर जाता है। सरकारी स्तर से इसका को निराकरण को लेकर कोई पहल na