जसवंतनगर: जैन मोहल्ला में शिवपाल यादव ने जैन समाज से की मुलाकात, योगी सरकार पर जमकर बरसे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और स्थानीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जैन समाज से मुलाकात की। उन्होंने 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया और वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए। शिवपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, विभागों में रिश्वत का बोलबाला है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और महंगाई लगातार बढ़ रही है।